google.com, pub-6012403893727465, DIRECT, f08c47fec0942fa0 NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 online apply for 279 post . - saktinews.com

NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 online apply for 279 post .

दोस्तों हाल ही में एनपीसीआईएल के द्वारा NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 की नोटिफिकेशन जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त 2024 से 269 रिक्त पदों के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 रखी गई है। 

NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024
NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024

अगर आप भी  NPCIL Recruitment 2024 के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने वाले हैं। तो आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। यहां पर हम आपको NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, योग्यता एवं Online apply process आदि की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 overview

यहां पर आपको  Nuclear Power corporation of India limited NPCIL Recruitment 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां संक्षेप में दी गई है, आगे पंक्ति वक्त करके आपको विस्तारित रूप में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।

CategoryDetails
OrganizationNPCIL (Nuclear Power Corporation of India Ltd.)
Recruitment SiteRawatbhata, Rajasthan
PostsStipendiary Trainees (Operator, Maintainer)
Total Vacancies279 Posts
Important DatesApplication: 22/08/2024 – 11/09/2024 (4:00 PM)
Age Limit18 – 24 Years (as on 11/09/2024)
Application FeeGen/OBC/EWS: ₹100/-; Others: ₹0/-
Eligibility (Operator)10+2 Science (PCM), 50% Marks, English in 10th
Eligibility (Maintainer)10th, 50% Marks, ITI in Trade, English in 10th
Trade-Wise Vacancies (Maintainer)Electrician: 26, Instrumentation: 25, Fitter: 52, Others: 12

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

  • Application Start Date (आवेदन शुरू होने की तिथि): 22/08/2024
  • Last Date to Apply Online (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि): 11/09/2024 (4:00 PM तक)
  • Fee Payment Last Date (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि): 11/09/2024
  • Exam Date (परीक्षा तिथि): As per schedule (अनुसूची के अनुसार)
  • Admit Card Availability (प्रवेश पत्र उपलब्ध): Before the exam (परीक्षा से पहले)

Application Fee (आवेदन शुल्क)

  • General/OBC/EWS: ₹100/-
  • SC/ST/PH: ₹0/-
  • All Female Candidates (सभी महिला उम्मीदवार): ₹0/-
  • Payment Mode (भुगतान का तरीका): Fee can be paid through Debit Card, Credit Card, Net Banking, or Offline mode (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम से)।

Age Limit (आयु सीमा) (As on 11/09/2024)

  • Minimum Age (न्यूनतम आयु): 18 Years (वर्ष)
  • Maximum Age (अधिकतम आयु): 24 Years (वर्ष)
  • Age Relaxation (आयु में छूट): As per NPCIL Recruitment Rules (NPCIL भर्ती नियमों के अनुसार)।

NPCIL Stipendiary Trainee Job 2024 Vacancy Details (पदों का विवरण)

Post Name (पद का नाम)Total Posts (कुल पद)Eligibility (योग्यता)
Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Operator (ऑपरेटर)15210+2 in Science (PCM) with 50% marks and English in 10th (विज्ञान (PCM) के साथ 10+2 और 50% अंक, कक्षा 10वीं में अंग्रेजी एक विषय)।
Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Maintainer (मेंटेनर)11510th with 50% marks in Science & Math and 2-year ITI in relevant trade (विज्ञान और गणित के साथ 10वीं और संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र)।

NPCIL job 2024 Category-Wise Vacancy Details (श्रेणी वार रिक्ति विवरण)

Post Name (पद का नाम)UR (अनारक्षित)OBCEWSSCSTTotal (कुल पद)
Category-II Stipendiary Trainee Operator (ऑपरेटर)6130152620152
Category-II Stipendiary Trainee Maintainer (मेंटेनर)4823111914115

NPCIL Stipendiary Trainee 2024 Trade-Wise Vacancy Details for Maintainer (मेंटेनर के ट्रेड वार रिक्ति विवरण)

Trade Name (ट्रेड का नाम)Total Posts (कुल पद)Trade Name (ट्रेड का नाम)Total Posts (कुल पद)
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)26Machinist/Turner (मशीनिस्ट/टर्नर)02
Instrumentation (इंस्ट्रूमेंटेशन)25Welder (वेल्डर)02
Fitter (फिटर)52Electronics (इलेक्ट्रॉनिक्स)08

NPCIL Stipendiary Trainee online apply कैसे करें?

यहां पर आपको step by step online आवेदन की प्रक्रिया बताई गई है, आप इसे Follow करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको की आधिकारिक NPCIL वेबसाइट पर चले जाना है।

NPCIL Stipendiary Trainee online apply
NPCIL Stipendiary Trainee online apply

Step 2. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Step 3. रजिस्ट्रेशन के पश्चात अब आपके लॉगिन करना है इस वेबसाइट में अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ। 

Step 4. लोगों के पश्चात आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा अब आपको ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा। 

Step 5. सभी जानकारी को सुचारू रूप से भरने के बाद अब आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो कि वहां पर मांगा गया होगा। 

Step 6. सब कुछ होने के बाद आप अपने भरे हुए फॉर्म को दोबारा से चेक कर ले ताकि कोई भी त्रुटि न रहे। 

Step 7. अब आप भुगतान की तरफ आगे बढ़ सकते हैं भुगतान के पश्चात आपको successful applied हो जाएगा और आपका आवेदन भी संपन्न हो जाएगा। 

इस प्रकार आप बड़े आसानी से इस भर्ती के लिए स्वयं का आवेदन कर सकते हैं। 

NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024 Important Links

Online Apply Click Here
Download NotificationClick Here

Also Read- Nainital Bank Limited Recruitment 2024 – Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top