google.com, pub-6012403893727465, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Weight Loss 610 kg to 63 kg – khalid bin mohsen shaari के वजन कम करने की पूरा सफर - saktinews.com

Weight Loss 610 kg to 63 kg – khalid bin mohsen shaari के वजन कम करने की पूरा सफर

वर्ष 2013 में दुनिया का सबसे अधिक वजनी इंसान में से khalid bin mohsen shaari जिसका वजन 610 क था। वर्तमान वर्ष 2024 में उसकी वजन मैच 63 किलो हो गई आखिरकार खालिद ने कैसे 10 वर्षों के भीतर 542 किलोग्राम का वजन कम किया लिए जानते हैं।

वर्ष 2013 में इंटरनेट पर एक फोटो और वीडियो वायरल होती है जो कि khalid bin mohsen shaari की होती है। जिसमें कि वह बेड पर सोए हुए ही अपना बॉडी का वजन कर रहा था। डॉक्टर ने जवाब दे दिया था कि मोटापा के चलते उनकी उम्र बहुत कम ही बची है। तभी इस मुद्दे पर सऊदी के राजा की नजर पड़ी और उन्होंने इस लड़के से मुलाकात की।

khalid bin mohsen shaari
khalid bin mohsen shaari

मुलाकात के बाद सऊदी किंग के प्रिंस ने या घोषणा किया कि khalid bin mohsen shaari का इलाज का टोटल खर्च उठाएंगे। और खालिद को बस अपने शरीर पर ध्यान देना है और डॉक्टरों की सहायता एवं खुद के मेहनत के बल पर अपना वजन कम करना है।

तभी से खालिद की वजन कम करने की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। 2013 में जी खालिद का वजन 610 kg था वह अपने मेहनत और बेहतर मेडिकल फैसिलिटी के द्वारा वर्ष 2024 में 542 kg वजन कम कर लेता है और एक फिट इंसान बन जाता है जिसका वजन महज 63 kg है।

khalid bin mohsen shaari condition given by Saudi King

वर्ष 2013 में जब सऊदी किंग ने खालिद से मुलाकात किया था उसे वक्त उन्होंने खालिद को उनके वजन कम करने के लिए एक कंडीशन ऑफर किया था। जिस की खालिद मसूद ने दोनों हाथों से अपना लिया था।

सऊदी प्रिंस ने खालिद को ऑफर किया कि वह अपना वजन कम करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगा। जिसमें कि सऊदी के राजा उसे निशुल्क 30 डॉक्टरों की टीम एवं हर प्रकार की मेडिकल फैसेलिटीज प्रोवाइड करेंगे। साथ में सऊदी प्रिंस ने यह भी ऑफर दिया था कि खालिद के लिए स्पेशल फिटनेस ट्रेनर भी मुहैया करेंगे।

वहीं से शुरू होती है खालिद के वजन कम करने की प्रक्रिया जहां पर खालिद की इच्छा शक्ति एवं सऊदी राजा की मदद एक साथ मिलकर काम करते हैं। और इन दोनों की मेहनत 10 वर्षों में सफल हो जाती है और 610 kg का खालिद का वजन एक आम इंसान के बराबर हो जाता है।

Khalid bin Mohsen Shaari का वजन कम कैसे हुआ

दोस्तों Khalid bin Mohsen Shaari का वजन कम करने का एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में खालिद की 30-40 से अधिक सर्जरी हुई है। साथ में एक डेडीकेटेड डाइट प्लानर उनके साथ काम किया करता था। 30-30 डॉक्टरों की टीम उसके डेली हेल्थ रूटिंग का चेकअप किया करते थे एवं आवश्यकता पड़ने पर गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी किया करते थे।

khalid bin mohsen shaari का वजन कम करने की पूरी प्रक्रिया सिर्फ चार चीजों पर ही टिकी हुई थी।

  • डाइट एक्सपर्ट के द्वारा बनाई गई डाइट प्लान।
  • सर्जन डॉक्टर जो की बॉडी के एक्स्ट्रा पार्ट को गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी किया करते थे।
  • बॉडी ट्रेनर जो की एक्सरसाइज के माध्यम से फत लॉस करने में खालिद की मदद किया करते थे।
  • साइकोलॉजिस्ट जो कि खालिद को मेंटल हेल्थ का ध्यान रखते थे।

khalid bin mohsen shaari ने वजन कम करने के बाद क्या कहा

जब khalid bin mohsen shaari का वजन 610 kg से 63 kg पर आ गया। उसके पश्चात खालिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और उसमें उसने उन सभी लोगों का धन्यवाद कहा जो की उनके इस वजन कम करने की जर्नी में साथ निभाए एवं सपोर्ट किया है।

khalid bin mohsen shaari ने वजन कम करने के पास जाट सऊदी के राजा को विशेष रूप से धन्यवाद कहा। एवं उसने कहा कि सऊदी के राजा ने उनके ऊपर बहुत बड़ी मेहरबानी की है जिसके लिए वह जीवन भर सदा उनके भारी रहेंगे।

खालिद ने अपने परिवार जनों एवं दोस्तों को भी धन्यवाद कहा। खालिद ने यह भी कहा कि जब उनका वजन अत्यधिक था और वह उठने बैठने में भी असमर्थ थे उसे वक्त भी उनके परिवार में उनके साथ नहीं छोड़ा। वह अपने परिवार को बहुत अधिक आदर करते हैं एवं उनके लिए हमेशा से ही उनका परिवार सर्वोपरि रहेगी।

Kolkata Doctor case: कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुआ रेप और हत्या: पीड़ित की आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट से बह रही थी खून; आरोपी हुआ गिरफ्तार।

Khalid bin Mohsen Shaari Short Story



खालिद बिन मसूद साड़ी की कहानी एक असाधारण सफर की गाथा है। 2013 में 610 किलोग्राम वजन के साथ दुनिया के सबसे भारी इंसानों में से एक थे। डॉक्टरों ने जब जवाब दे दिया और उनकी उम्र बहुत कम बताई, तो सऊदी किंग ने उनके इलाज का जिम्मा उठाया। सऊदी प्रिंस के समर्थन और 30 डॉक्टरों की टीम के साथ, खालिद ने अपने जीवन को फिर से परिभाषित किया। 10 साल की अथक मेहनत, सर्जरी, डेडिकेटेड डाइट प्लान और मानसिक ताकत से, खालिद ने 542 किलोग्राम वजन कम कर लिया। आज, वह 63 किलोग्राम के फिट व्यक्ति बन चुके हैं। खालिद की कहानी दिखाती है कि जब इच्छाशक्ति और सही समर्थन मिल जाए, तो असंभव भी संभव हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top