kanpur couple- कानपुर से एक बड़ी खबर आई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाने वाले हैं। कानपुर में दो कपल जिनका नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे है जिन्होंने कानपुर के वृद्ध लोगों को जवान बनने का झांसा देकर भारी रकम ठगी किया करते थे। वर्तमान समय में पुलिस के द्वारा इन दोनों दंपतियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है साथ में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, आपको बता दे यह दोनों कनपुरिया कपल देश छोड़कर भागने के फिराक में लगे हुए हैं।
मामला कानपुर का है जहां पर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में वृद्ध लोगों को जवान बनने का झांसा देकर पैसे की ठगी की गई है। यह दोनों कर बहुत ही खूबसूरत एवं शातिर दिमाग के हैं दोनों ने अपना एक क्लीनिक खोल रखा था जहां पर वह दावा किया करते थे कि हम वृद्ध लोगों को जवान बना देंगे। बहुत सारे सी बहुत सारे सीधे-साधे वृद्धि लोग उनके झांसा में आए और चार-चार पांच पांच लाख रुपए उन्हें जवान बनने के लिए दिए और बाद में उनके साथ स्कैन हो गया।
दरअसल यह लोग वृद्ध लोगों को इजरायल की एक वीडियो दिखाए करते थे जिसमें वह एक मशीन की सहायता से 65 साल के लोगों को 25 साल की बना दिया करता था। और साथ में वह एक मशीन भी अपने क्लीनिक में लगा रखा था जिसे वह ऑक्सीजन थेरेपी का करते थे। मशीन में एक बार थेरेपी लेने के लिए लोगों से करीब ₹6000 चार्ज किए जाते थे इस प्रकार इनका धंधा बड़ी जोरों से चल रहा था।
Kanpur couple लोगों को कैसे झांसी में लाते थे
दोस्तों यह लोग बड़े ही साथी और बुद्धिमान व्यक्ति थे इन्हें लोगों को मैनिपुलेट करना एवं उन्हें साइकोलॉजी के हिसाब से ट्वीट करना बड़ी बेहतर तरीके से आता था। यह लोग वृद्ध लोगों को साइंटिफिक बातें एवं साइंटिफिक रिसर्च के वीडियो और रिपोर्ट्स को दिखाकर आसानी से किसी भी वृद्ध व्यक्ति को अपना कस्टमर बना लिया करते थे। और वृद्धि लोग जवानी प्राप्त करने के लालच में आसानी से इनके झांसे में भी आ जाया करते थे।
इन्होंने अपने इस व्यापार को बढ़ाने के लिए चैन सिस्टम भी बना रखा था। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति उनके ऑक्सीजन थेरेपी को जिम की तरह सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकता है। एक महीने का सब्सक्रिप्शन करीब 90000 रुपए में दी जाती थी और साथ में अगर कोई व्यक्ति इनकी थेरेपी को लेता है और वह दूसरे लोगों को ज्वाइन करवाता है तो उन्हें स्पेशल डिस्काउंट एवं 1 से 2 थेरेपी बिल्कुल फ्री में दिया करते थे।
इन्होंने जो अपना मशीन लगाया था ऑक्सीजन थेरेपी के नाम से उसकी कीमत यह अपने ग्राहकों को 25 करोड़ बताया करते थे। वे वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी मशीन भी बेचने की कोशिश करते थे ताकि इन्हें जल्द से जल्द अधिक पैसे मिल जाए।
kanpur couple ने कैसे किया 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी
दोस्तों इन लोगों ने दोस्तों इन लोगों ने मुख्य रूप से सब्सक्रिप्शन प्लान देकर पैसे की ठगी किया है परंतु मोटी रकम इन्होंने उसे मशीन को जिसे यह ऑक्सीजन मशीन कहा करते थे उसे बेचकर कमाए है। वैसे अभी तक यह दोनों आरोपी पकड़े नहीं गई है इसलिए अभी यह साफ बिल्कुल भी नहीं हुआ है कि इन दोनों ने कितने पैसे की ठगी किया है और साथ में कैसे किया है।
वर्तमान समय में यह दोनों विदेश भागने के फिराक में लगे हुए हैं और शिकायतकर्ता रेनू चंदेल ने बताया है कि इन्होंने अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया है। कानपुर के डीपी अंकित शर्मा ने शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ रेट कॉर्नर नोटिस जारी किया है और कहां है कि जल्द से जल्द यह दोनों ठग गिरफ्तार हो जाएंगे।
kanpur couple ने क्या किया है ?
kanpur couple ने old लोगो को जवान बनाने का झांसा दे कर 35 करोड़ का ठगी किया है?
kanpur couple का नाम क्या है , जिन्होंने लोगो को जवान बनाने का झषा दे कर 35 करोड़ ठग लिए ?
kanpur couple का नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे हैं।
also Read –
Noida Reve Party: नोयडा में रेव पार्टी ! 39 छात्र हुए गिरफ्तार ,
Top 10 University In Uttar Pradesh
1. कानपुर कपल के घोटाले की सच्चाई क्या है?
कानपुर के एक दंपति ने बुजुर्गों को फिर से जवान बनाने का दावा करते हुए 35 करोड़ रुपये की ठगी की। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाया कि उनकी “टाइम मशीन” से 60 साल के बुजुर्ग 25 साल के युवा बन सकते हैं। इस झूठे दावे के जरिए कई लोग उनके जाल में फंस गए।
2. कपल ने ठगी कैसे की?
इस दंपति ने एक पिरामिड स्कीम शुरू की, जिसमें जल्दी पैसा कमाने और भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों को जोड़ा। उन्होंने बुजुर्गों को अपनी मशीन से जवानी लौटाने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली।
3. कानूनी कार्रवाई क्या हुई है?
दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कपल पर कई लोगों को ठगने और बुजुर्गों को गलत तरीके से पैसे ऐंठने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
4. दंपति का इलाज कैसे काम करता था?
कपल ने अपने सेंटर में ‘हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी’ की पेशकश की, जो उनकी “टाइम मशीन” के जरिए लोगों को जवान बनाने का दावा करती थी। 10 सत्रों के लिए वे 6,000 रुपये और लंबी अवधि के पैकेज के लिए 90,000 रुपये लेते थे।
5. घोटाले का खुलासा कैसे हुआ?
घोटाले की पोल तब खुली जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की कि कपल ने उनसे 7 लाख रुपये की ठगी की है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ।