Kolkata Doctor Case: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में 8 अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम संजय बताया जा रहा है जो की 14 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस केस को सियालदह कोर्ट में सबमिट कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी संजय को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था और 10 अगस्त को 14 दिन के अंतिम हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अस्पताल का सदस्य नहीं है वह एक बाहरी है परंतु उसकी पहुंच अस्पताल में अच्छी खासी बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक संजय को सैंडिक्त हिरासत के रूप में रखा गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी पांच ट्रेनें डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
कोलकाता के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुरलीधर ने कहा कि हमने इस केस के अनुरूप भारतीय न्याय संहिता के क्षेत्र 103 हत्या एवं सेंसेक्स 64 बलात्कार के तहत केस दर्ज किया है। साथ में पुलिस ने बताया कि वह इस केस के लिए स्पेशल जांच कमेटी का गठन कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सीबीआई का भी सहारा लिया जा सकता है।
वहीं पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जांच पूरा करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेट दिया है। साथ में संगठन ने पुलिस प्रशासन एवं सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
आपको बता दे कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार हॉल में दिनांक 9 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट ट्रेनिंग महिला डॉक्टर का अर्धनंग सब मिला था। पुलिस ने जब शुरुआती जांच किया तो यह मामला रेप और उसके बाद हत्या का पाया गया। परंतु अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।
Kolkata Doctor case पर ममता बनर्जी ने कहा
इस मामले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम इस केस को फास्ट्रेक कोर्ट में तुरंत ट्रांसफर कर देते हैं। साथ में दोषियों को सख्त से सख्त और हम कोशिश करेंगे की फांसी की सजा दी जाए। अगर जरूरत पड़ी तो ममता दीदी ने सीबीआई जांच के लिए भी कहा कि हम कोई संकोच नहीं करेंगे सीबीआई जांच करने को लेकर।
सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने मृतक महिला के माता-पिता से फोन पर बात की। एवं उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामल से जुड़े सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयत्न कर रहे है।
भारतीय डॉक्टर एसोसिएशन की चेतावनी- 24 घंटे में हो एक्शन वरना मेडिकल सेवा रोकेंगे।
फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा को घटना से संबंधित चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि इस घटना के 24 घंटे के भीतर एक्शन लिया जाना चाहिए नहीं तो मामला और आगे बढ़ेगा। मेडिकल सभी सेवाएं बंद कर दिए जाएंगे अगर वह इस पर जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाएंगे।
दिव्यांगता पीड़ित महिला के आंख मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रही थी।
कोलकाता पुलिस के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि इन महिला के आंख , मुंह एवं प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगी हुई थी। साथ में उसके पेट, गार्डन ,दाहिने हाथ ,रिंग फिंगर और होठ में भी गहरी चोट थी। गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी । ऐसा लग रहा था जैसे की महिला का रेप के बाद गला घोट कर हत्या कर दिया गया हो। सुसाइड की आशंका बिल्कुल भी नहीं है।
आपको बता दे इस महिला का उम्र 31 वर्ष थी जो की ट्रेनिंग डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के पीजी के सेकंड ईयर के स्टूडेंट थी। घटना के बाद भाजपा एवं कांग्रेस और अनेकों दलों के लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा के नेता सुरेंद्र अधिकारी ने सीबीआई जांच की मांग रखी है।
आरोपी संजय की माने बोला- क्या हुआ है मुझे पता नहीं।
घटना को लेकर जब आरोपी के मन से पूछा गया तो उसकी मां के कहना था कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने सुना है कि कुछ लोग कह रहे हैं दुष्कर्म किया गया है, कुछ कह रहे हैं हत्या की गई है ,कुछ कह रहे हैं कि पैसे लिए हैं ,आखिर क्या हुआ है मुझे पता नहीं है। अभी मैं कुछ कह नहीं सकती और ना ही मुझे कुछ पता है।